Bottom Article Ad

नेशनल पेंशन योजना (NPS) क्या हैं ? ऑनलाइन NPS एकाउंट कैसे खोलें ?

What is National pension system full information in Hindi : - हमारे भारत देश के अंदर लोगों को अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं शुरू की जाती हैं। जैसे अटल पेंशन योजना, पीपीएफ और एनपीएस। इन्हीं में से एक NPS (National Pension System) योजना भी हैं।

तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की नेशनल पेंशन सिस्टम(NPS) योजना क्या है ? नेशनल पेंशन सिस्टम योजना का ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें ? नेशनल पेंशन योजना के क्या क्या फायदे हैं ? ये सभी जानकारी आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

नेशनल पेंशन योजना (NPS) क्या हैं ? ऑनलाइन NPS एकाउंट कैसे खोलें ?


नेशनल पैंशन सिस्टम (NPS) योजना क्या हैं ? 

National pension system scheme की शुरुआत सबसे पहले केंद्र सरकार की तरफ से 1 जनवरी 2004 को सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी। लेकिन साल 2009 में इसे सभी कैटेगरी के लोगों के लिए शुरू कर दी। 

नेशनल पेंशन सिस्टम योजना के तहत आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं। जिसमें आपको हर महीने तय राशि के अकॉर्डिंग पैसे जमा करने होते हैं। और 60 साल होने के बाद में आपके द्वारा जमा की गई राशि के अकॉर्डिंग आपकी पेंशन स्टार्ट हो जाएगी 

इस योजना में अपना अकाउंट खोलने के लिए आपकी उम्र 18 से  60 के बीच होनी चाहिए। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको हर साल ₹200000 का टैक्स बेनिफिट्स मिलता है। और आप इसमें कम से कम 1000 रुपए या इससे अधिक पैसे हर महीने जमा कर सकती हैं। 

इस योजना के तहत आप दो तरीकों से अपने अकाउंट को ओपन करा सकते - 

(1) Tier 1 - अगर आप Tier 1 के अंदर एनपीएस का अकाउंट ओपन करवाते हैं। तो आपको ₹200000 तक  का टैक्स बेनिफिट्स और साथ ही में आप 60 साल होने से पहले पैसे निकाल सकते हैं।

(2) Tier2 - अगर आप इसके अंदर अपना एनपीएस का अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको इसमें टैक्स बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे और साथ ही में आप इसके अंदर 60 साल होने से पहले पैसे नहीं निकाल सकेंगे। यानी यह एक सेविंग अकाउंट की तरह से ही होता हैं।


नेशनल पेंशन योजना के तहत पेंशन कैलकुलेट कैसे करें ? 

नेशनल पेंशन योजना के तहत आप जितने भी पैसे जमा करते हैं और आपको कितने पैसे जमा करने होंगे साथ ही आपकी उम्र 60 साल होने के बाद आपको कितने पैसे मिलेंगे। कितनी पेंशन मिलेगी। यह सब पता करने के लिए आप नेशनल पेंशन को कैलकुलेट कर सकते हैं।

> आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर पेंशन कैलकुलेटर वेबसाइट को ओपन कर लेना है

इस वेबसाइट पर अभी जाने के लिए यहां पर क्लिक करें

> यहां पर आप अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें


> इस योजना में आप हर महीने कितने पैसे जमा करना चाहते हैं वह डालें जैसे आप कम से कम 1000 रुपए जमा कर सकते हैं इससे भी ज्यादा रुपए जमा कर सकते हैं।

> आप कितने साल तक पैसे जमा करेंगे वह आपके सामने मेंशन हो जाएगा।

> इसके बाद में आप यहां पर जितने भी पैसे जमा करेंगे उसके पीछे आपको कितना रिटर्न मिलेगा। वह आप सेलेक्ट करें जैसे कि यहां पर आपको 9% से 12% रिटर्न मिलता है।

> इसके बाद में आपके सामने जितने भी पैसे आपने जमा किए हैं उनका टोटल आ जाएगा उसके बाद में आपको टोटल पैसे कितने मिलेंगे वह आपके सामने आ जाएंगे।

नीचे आप देख सकते हैं कि आप एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं और आपको पेंशन के रूप में कितने पैसे मिलेंगे।


नेशनल पेंशन सिस्टम योजना से होने वाले फायदे ? 

> इस योजना के तहत आपको हर साल ₹200000 तक टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं।

> आपकी उम्र 60 साल होने के बाद आप 60% पैसा एक बार में ही निकाल सकते हैं।

> लेकिन 60 साल की उम्र होने के बाद आपको 40% पैसे पेंशन के रूप में मिलेंगे।

> इस योजना के तहत आप पैसे जमा करके 60 साल होने के बाद हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।


नेशनल पैंशन योजना का अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट -

निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
अकाउंट खोलने वाले का रजिस्ट्रेशन फॉर्म 


नेशनल पेंशन योजना का अकाउंट कौन खोलते हैं ?

Central Government - केंद्र सरकार के अंडर काम करने वाले एम्प्लॉय का अकाउंट खोलकर उनकी सैलरी का कुछ हिस्सा इस अकाउंट में जमा करते हैं। और रिटायरमेंट होने के बाद में यह पैसा एम्लॉय को पेंशन के रूप में दे दिया जाता हैं।

State Government - राज्य सरकार के अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों का अकाउंट खोल कर उनकी सैलरी का कुछ हिस्सा इस अकाउंट में जमा करते हैं। और रिटायरमेंट होने के बाद में यही पैसा एंप्लॉई को पेंशन के रूप में दे दिया जाता है।

Corporate - जितनी भी प्राइवेट सेक्टर के अंदर कंपनियां है। वह सभी भी नेशनल पेंशन योजना का अकाउंट खोलती है अपने कर्मचारियों का और इन कर्मचारियों के सैलरी का कुछ हिस्सा अकाउंट में जमा कर देते हैं ताकि उनको रिटायरमेंट होने के बाद पेंशन के रूप में मिल सके।

 All Indian Citizens - इसके अलावा जो भी लोग बिजनेस करते हैं या अन्य कैटेगरी के अंदर आते हैं। उनका भी अकाउंट इस योजना के तहत खोला जाता है। 


नेशनल पेंशन योजना (NPS) का ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें ? 

आप नेशनल पेंशन योजना का ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

> सबसे पहले आप अपने मोबाइल में National pension system scheme की ऑफिशल वेबसाइट ओपन कर ले।

अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें

> इसके बाद में National Pension System ऑप्शन पर क्लिक करें।


> एक नया अकाउंट खोलने के लिए आप Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

Choose appropriate options - यहां पर आप अपने अकॉर्डिंग इंफॉर्मेशन भरे।

आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

आधार कार्ड नंबर के लास्ट डिजिट

आधार की ऑफलाइन ईकेवाईसी एक्सएमएल फाइल अपलोड करनी होगी


आपकी सिस्टम के अंदर है एक जिप फाइल डाउनलोड हो जाएगी

> इसके बाद में आधार की ऑफलाइन ईकेवाईसी एक्सएमएल फाइल अपलोड करके जो आपने जिप फाइल डाउनलोड करने के लिए कोड डाला था वह यहां पर इंटर करके Confirm करे।

> इसके बाद में आपके सामने Subscriber Registration form आ जाएगा 

Personal detail 
Contact detail 
Bank and other details 
Nomination details 
Documents upload 
Photo and signature details 
Payment details

इसमें आप यह सभी इंफॉर्मेशन भरें। ध्यान रहें आप यहां Acknowledgement number को नोट कर लें साथ ही में आपको पेमेंट भी करना होगा।

> इसके बाद में आपको e-sign/print registration form ऑप्शन पर क्लिक करें।

> यहां पर आप अपने achnoledgement नम्बर, date, Name, Date Of Birth, Email address डालकर के Submit करे।

> इसके बाद में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे 

1. E-sign Subscriber Registration form - इसमें आप ऑनलाइन पेपरलेस e sign कर सकते हैं।

2. Print and Courier Subscriber Registration form - इसमें आप फॉर्म को प्रिंट करके कुरियर कर सकते हैं।

> सबसे पहला ऑप्शन सेलेक्ट करके E-sign and Download ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपको 5.90 रुपए का चार्ज देना होगा और Proceed करें।

> इसके बाद में आप अपने आधार नंबर डालकर के send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

> ओटीपी डाल करके वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें

> इसके बाद में सक्सेसफुली इ साइन हो जाएगा और बाद में आप Download e sign form ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं अपने रिकॉर्ड के लिए। 

ये भी पढ़े...

इस तरीके से आप ऑनलाइन ही नेशनल पेंशन योजना का अकाउंट खोल सकते हैं और अपनी रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।उम्मीद करते है कि आपको नेशनल पेंशन योजना (NPS) क्या हैं ? ऑनलाइन NPS एकाउंट कैसे खोलें ? यह जानकारी पसन्द आई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ