Bottom Article Ad

जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है ? Life Certificate कैसे बनाये ?

What is Life Certificate Full Information in Hindi:- भारत देश में पेंशन लेने वाले गवर्नमेंट एम्प्लॉय को हर साल अपना एक जीवन सर्टिफिकेट (Life Certificate) बनवाना पड़ता हैं।  उसी के बाद आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली पैंशन को हर महीने ले सकेंगे। यह जीवन प्रमाण पत्र आप साल के अंत नवंबर महीने में बनवा सकते हैं। इसकी कंपलीट जानकारी आपको इस ब्लॉग के अंदर मिलने वाली हैं।

यहां पर आप जानेंगे कि जीवन प्रमाण पत्र क्या होता हैं ? जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये ? जीवन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें ? इसका कंपलीट प्रोसेस आप इसमें जानेंगे।

How to make life certificate, how to download life certificate, life certificate kaise bnaye, life certificate kya hota hai in hindi

जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है ? Life Certificate कैसे बनाये ?


जीवन प्रमाण पत्र क्या होता हैं ? What is Life Certificate ?

भारत देश के अंदर जितने भी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट है। उनके अंदर गवर्नमेंट एंप्लाइज अपनी सर्विस देते हैं। और सर्विस देने के बाद में वह रिटायर हो जाते हैं तो उनको हर साल भारत सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है और इस पेंशन को लेने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है।

आपने चाहे केंद्र सरकार के अधीन नौकरी की हो, या राज्य सरकार के अधीन की हो या फिर किसी ओर सरकारी आर्गेनाइजेशन में की हो, आपको यह जीवन प्रमाण पत्र बनवाना ही पड़ेगा। तभी आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन का फायदा मिल सकेगा।


जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

जो भी व्यक्ति जीवन प्रमाण पत्र बना रहा है उसके पास में निम्न डॉक्यूमेंट होने जरूरी है -

> आधार कार्ड

> मोबाईल नंबर

> बैंक पासबुक

> पेंशन डिसटीब्यूटिंग एजेंसी रजिस्टर्ड

> पासपोर्ट साइज फोटो

> पीपीओ नंबर

> आवेदन करने वाला व्यक्ति जिसने केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अंदर काम किया हुआ हो और रिटायर्ड हो।


जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये ? 

> सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके टाइप करें Jeevan Praman Patra।

> इसके बाद में आपके सामने जीवन प्रमाण पत्र बनाने की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी उस पर क्लिक करें

अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें। 

> इसके बाद में थ्री डॉट पर क्लिक करके download button पर क्लिक करें।

> इसके बाद में ईमेल आईडी व केपचा डाल कर के I agree to download ऑप्शन पर क्लिक करें।


> इसके बाद में आपकी जीमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा उसे डाल दें।

> Mobile app download ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> आपकी जीमेल आईडी पर app download करने का लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करें।

> आपके मोबाइल के अंदर Jeevan Praman ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

> अब आपको एक फिगरप्रिंट डिवाइस लेना हैं। जिस भी कंपनी का फिंगर प्रिंट डिवाइस है उसकी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। इस ऐप से फिंगर प्रिंट डिवाइस कनेक्ट कर लें। 

इसके बाद में Capture text ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फिंगर प्रिंट डिवाइस से अपने फिंगर स्कैन कर लें 

> अब आप Jeevan Praman ऐप ओपन करें।  

> इसके बाद में आप अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें और Submit ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को यहां पर डाल करके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

> आपके आधार कार्ड में जो भी नाम है यहां पर नाम डालें। और Scan बटन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपको अपना फिंगर प्रिंट करने के लिए कहा जाएगा।

आपने जिस भी फिंगर प्रिंट डिवाइस को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है। उस पर लाल बत्ती जल जाएगी यहां अपनी फिंगर स्कैन कर ले।

> इसके बाद में आप जिस भी व्यक्ति का जीवन प्रमाण पत्र बना रहे हैं उसका आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डाल करके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डाल करके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

> आप जिस भी व्यक्ति का जीवन प्रमाण पत्र बना रहे हैं उसकी डिटेल्स आ जाएगी और other डिटेल्स आप भर लें।

>  Scan Button पर क्लिक करें।

> आप जिस भी व्यक्ति का जीवन प्रमाण पत्र बना रहे हैं उसका फिंगर स्कैन करने के लिए कहा जाएगा।

आप अपने मोबाइल में जो भी फिंगरप्रिंट डिवाइस कनेक्ट कर रखा है उसमें एक लाल बत्ती जल जाएगी उसमें आप उस व्यक्ति का फिंगर स्कैन कर ले।

> इसके बाद में थोड़ा प्रोसेसिंग होने के बाद में आपको प्रमाण आईडी मिल जाएगी। उसे आप कहीं पर नोट कर ले।


जीवन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें ?

> जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल के किसी ब्राउजर को ओपन कर ले।

> इसके बाद Pension life certificate download टाइप करके सर्च कर लें। 

> अब आपके सामने लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इस वेबसाइट पर क्लिक करें।

अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपने जिस भी व्यक्ति का जीवन प्रमाण पत्र बनाया है उसका आपको प्रमाण आईडी मिली होगी।

उस प्रमाण पत्र आईडी को यहां पर डाल दें और कैप्चा डाल करके। Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप जिस भी व्यक्ति का पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट बना रहे हैं। उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डाल दें।

> log in ऑप्शन पर क्लिक करें 

> जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको Download ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करें। 

> आपके सामने जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड हो करके आ जाएगा। 

अब आप इस जीवन प्रमाण पत्र को कहीं ईमित्र सेंटर या किसी सीएससी सेंटर पर जाकर के प्रिंट करवा ले। इस तरीके से आप अपना जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं अपने मोबाइल से। 

ये भी पढ़े...

अगर आप एक गवर्नमेंट एंप्लॉय हैं और आप अपनी सर्विस से रिटायर हो चुके हैं। तो आप पेंशन लेने के लिए आपको जीवन प्रमाण पत्र बनाना होगा। जिसे आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन बना सकते हैं इसी तरीके से बहुत आसानी के साथ। हमने आपको jeevan parman patra kya hota hai ? Mobile se life certificate kaise bnaye ? इसके बारे में कंप्लीट प्रोसेस एस इस पोस्ट के माध्यम से आपको समझाया हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ